हापुड़, मई 13 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बिस्मिल्लाह होटल रसूलपुर बाईपास पर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे एक कैंटर में पीछे से एक अन्य कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आगे जा रहे कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा निवासी जासिम कैंटर लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था, जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बिस्मिल्लाह होटल रसूलपुर बाईपास पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक अन्य कैंटर ने आगे जा रहे कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आगे जा रहे टैंकर का चालक जासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और हादसे की सूचना बाबूगढ़ पुलिस को ...