हापुड़, सितम्बर 18 -- सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में युवक न तो अपनी जान की चिंता कर रहे हैं और न ही दूसरों की। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बाइक पर स्टंट करते दो युवाओं का वीडियो वायरल हुआ है। यातायात पुलिस ने तुरन्त वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 19 हजार रुपये का चालान कर दिया और युवक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए हवालात की हवा खिला दी। बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बाइक सवार दो युवकों का स्टंट करते हुए वीडिया वायरल हुआ था। वीडियो का यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और बाइक सवार का पता लगाकर 19 हजार रुपये का चालान कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए हवालात की हवा खिला दी। पकड़ा गया युवका मोहल्ला करीमपुरा ...