हापुड़, नवम्बर 9 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर पर बाइकों की टक्कर में घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर जनपद के बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम पोटा कबूलपुर निवासी रामचंद्र ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि 20 अक्टूबर को उनका पुत्र सतेंद्र सीएनजी पंप हापुड़ से ड्यूटी करके अपनी बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा है। जब पुत्र फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो पीछे से आए एक बाइक सवार ने उनके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों की मदद से पुत्र को गंभीर हालत में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 23 नवंबर को पुत्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रवीन कुम...