हापुड़, मई 4 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में धनौरा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक व्यक्ति की दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। ग्राम अल्लीपुर जिजमाना निवासी सुधा ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 24 अप्रैल की रात उसके पति अमरपाल अपने साथ अल्लीपुर मेरठ निवासी अनुज के साथ बाइक से होकर हापुड़ से मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम धनौरा के पास हीरा फार्म पर पहुंचे तो गलत दिशा से मेरठ की ओर से बाइक आ रही थी। बाइक सवार ने पीड़िता के पति की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें पति और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। पति को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है जहां चिकि...