हापुड़, नवम्बर 4 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसेरठ बाजार में बर्तन व्यापारी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कसेरठ बाजार निवासी अंकुर अग्रवाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि काफी समय से केके अग्रवाल, उनका पुत्र अंकुर अग्रवाल तथा केके अग्रवाल के भाई रजनीश अग्रवाल व सुशील अग्रवाल उसके पिता को काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपी झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते थे। आरोपियों से उनका प्रोपर्टी व पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। आरोप लगाया कि कुछ समय पहले आरोपी उनकी दुकान पर आए और बोले या तो तुम आत्महत्या कर लो, अन्यथा वह तुम्हें व तुम्हारे परिवार को कही का नहीं छोड़ेंगे। एक नवंबर को रात आठ बजे पिता ख...