हापुड़, अप्रैल 20 -- थाना बहादुरगढ़ के गांव नगला बढ़ के पास शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर से तमंचे के बल पर नई बाइक, फोन और बैग लूट लिया। इसके बाद अपनी पुरानी बाइक देकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रविवार सुबह डॉक्टर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लूट की जानकारी पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना सिंभावली गांव वैठ निवासी बिलाल ने बताया कि उसका गांव खेड़ा में एक क्लीनिक है। शनिवार रात करीब दस बजे क्लीनिक को बंद कर वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। पीछे से दो बाइक पर सवार बदमाश आए और तमंचे के बल पर नई बाइक, फोन और बैग लूट लिया। इसके बाद उसे अपनी पुरानी बाइक देकर फरार हो गए। पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। उसने बताया कि बैग में जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।...