हापुड़, अप्रैल 10 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर एक प्लाईवुड कंपनी के ऑफिस में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जानकारी क अनुसार, गढ़ रोड पर फ्लाईओवर पार कर आर.के. प्लाईवुड कंपनी का आफिस है। गुरुवार सुबह अचानक कंपनी के कार्यालय में आग लग गई। आग लगती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कंपनी के स्वामी और दमकल केंद्र पर सूचना दी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से ऑफिस में रखे सोफे, फ्रीज, प्लाईवुड के सैंपलों की बुक जल गई। अगर आग पर जल्द काबू न पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। दमक...