हापुड़, जुलाई 19 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस और पशु चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी शातिर पशु चोर गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों के साथी मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से छोटा हाथी, भैंस, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मंसूरपुर कट के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक छोटा हाथी वाहन आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछे किया तो गोंदी कट के पास पहुंचने पर वाहन सवारों ने पुलिस प...