हापुड़, जून 19 -- गढ़मुक्तेश्वर और हाफिजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत कुख्यात गोकश बदमाश नूरू कुरैशी को गिरफ्तार किया है। नूरु कुरैशी ग्राम अठसैनी का निवासी है। पुलिस के अनुसार उसने अपनी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग की। उसने पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। गिरफ्तारी के वक्त नूरु के कब्जे से एक सरकारी पिस्टल के साथ ही गोकशी करने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद हुए हैं। बदमाश थाना गढ़मुक्तेश्वर का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर एचएस-5ए है और उस पर गोकशी, हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से पहले नूरु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2-3 जून की रात को थाना हाफिजपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सालेपुर कोटला के जंगल में गोकशी की एक घटना को अंजाम दिया था। इस संदर्भ में थाना ...