हापुड़, दिसम्बर 23 -- सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए पिलखुवा-डासना रेलखंड पर मंगलवार को रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया। परिणामस्वरूप हापुड़ जंक्शन पर आने वाली अधिकांश ट्रेनों की चाल धीमी हो गई। मेगा ब्लॉक के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हापुड़ जंक्शन पर सबसे देरी से गोरखपुर से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे की देरी से पहुंची। दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर इन दिनों सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। मंगलवार को पिलखुवा-डासना रेलखंड पर सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए सुबह सवा बजे से दोपहर सवा बजे तक पटरियों पर कॉशन लगाकर धीमी गति से ट्रेनों को दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ रवाना किया गया। इसके बाद दोपहर ...