हापुड़, अक्टूबर 31 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर पुल के ऊपर से गुजर रहे एक हाइड्रा में अचानक भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने हाइड्रा को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है। हालांकि, दमकल की टीम का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के कारणों को बताया जा सकेगा। गुरुवार की रात को एक हाइड्रा पिलखुवा में एनएच-9 पर पुल के ऊपर से जा रहा था। अचानक हाइड्रा में आग लग गई। आग लगती देख चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। आग लगती देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने अपने वाहनों को रोक लिया। इससे जाम लग गया। मौके पर...