हापुड़, दिसम्बर 8 -- हापुड़। रेलवे ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसको लेकर रेलवे ने दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग स्थित पिलखुवा-डासना के बीच ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सात दिनों का ब्लॉक लेने की तैयारी की है। 17 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच यह काम किया जाएगा। इससे सात दिनों तक इस रेल मार्ग से निकलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों का बेहतर संचालन करने के लिए रेलवे द्वारा ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली को भी बेहतर बनाने के लिए इन दिनों युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली से ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाया जा सकता है। क्योंकि अभी तक सिग्नल ना मिलने के कारण ट्रेनों को या तो आउटर पर...