हापुड़, नवम्बर 17 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर निवासी एक पशु मित्र को कुछ लोगों ने पशु का उपचार करने के बहाने बुलाया और जंगल में ले जाकर उसके साथ लूटपाट कर ली। उसकी बाइक और मोबाइल तोड़ दिए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गांव हिंडालपुर निवासी एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पशु मित्र है और पशुओं का उपचार करता है। रविवार शाम वह गांव गालंद में पशु का उपचार करने गया था। शाम के वक्त उसके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई जिस पर उसे बताया कि एक पशु का उपचार होना है और उसे मामा-भांजा होटल पर बुला लिया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो फोनकर्ता उसे जंगल में ले गया जहां पर उसके तीन साथी पहले से मौजूद थे। चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने इसके बाद उसक...