हापुड़, जून 8 -- हापुड़। पशुओं के अवशेषों से भरे कैंटर को कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर रोड से पकड़ लिया। प्रदूषण फैलाने के आरोप में पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पशुओं के अवशेषों के नमूने जांच के लिए कब्जे में ले लिए हैं। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। एक जगह चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया जिसमें से काले रंग का पानी टपक रहा था और भयंकर बदबू आ रही थी। पुलिस ने पीछा कर कैंटर को डाक बंगले के सामने रोक लिया। जांच की तो उसमें पशुओं के अवशेष थे।...