हापुड़, अप्रैल 21 -- तहसील मार्ग स्थित एक परचून की दुकान में सुबह तड़के अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जब दुकान के मालिक ने धुआं उठते देखा तो वह दुकान पर पहुंचा। भीषण आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे की मेहनत की। आग बुझने तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन से प्रभावित दुकानदार ने मदद की मांग की है। घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि जांच कर रहे हैँ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...