हापुड़, नवम्बर 18 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एक सीएनजी पंप पर गैस के अधिक रुपये मांगने का विरोध करने पर कार सवार को लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्यापुरी निवासी राहुल सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 नवंबर देर शाम वह कार से दिल्ली रोड पर आईजीएल के सीएनजी पंप पर गया था जहां सीएनजी के अधिक रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत करने के लिए पंप के मैनेजर को बुलवाया। आरोप है कि मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...