हापुड़, नवम्बर 17 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रविवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट व फायरिंग में आठ लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान और जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर को इस घटना की साजिश रचने का आरोपी बताया गया है। थाने में दर्ज मुकदमे में गांव नूरपुर निवासी सुंदर ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे उसका पुत्र अमन बुग्गी लेकर गांव में जा रहा था। रास्ते में संजय का ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने संजय और उसके पुत्र अर्पित से ट्रैक्टर हटाने को कहा था। आरोप है कि अर्पित ने गाली-गलौज करते हुए अमन के साथ मारपीट कर दी थी। रात करीब साढ़े आठ बजे एक बार फ...