हापुड़, दिसम्बर 23 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नवीन मंडी में सब्जी मार्केट स्थित बारदाना (खाली बोरी) की तीन दुकानों में सोमवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दमकल केंद्र पर सूचना देने पर तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया गया कि करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट निवासी जगदीश कुमार ने नवीन मंडी स्थित सब्जी मार्केट में तीन दुकानें हैं। दुकानों में उनकी लाखों रुपये की बोरी रखी हुई थी। सोमवार रात अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आसपास के ...