हापुड़, जुलाई 5 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर शुक्रवार रात को दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे में एक बाइक पर सवार मोहल्ला सोहनपुरा निवासी लाला उर्फ विकास, मोहल्ला सोटावाली निवासी सौरभ और दूसरी बाइक पर सवार सैद नंगली थाना सैद नंगली जिला अमरोहा निवासी फरमान, मोहल्ला मंडी निवासी कपिल और फरमान घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...