हापुड़, नवम्बर 13 -- मोदीनगर रोड स्थित गांव बदनौली में एक ढाबे पर अपने दोस्त के साथ खाना खा रहे अधिवक्ता की कुछ लोगों ने हत्या का प्रयास किया। इससे पहले आरोपियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और पिस्टल की बट और भैंसा-बुग्गी दौड़ाने में प्रयोग होने वाली पौनियों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने मफलर ने उसका गला दबा दिया। गनीमत रही कि ढाबे पर खाना खा रहे अन्य लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव बदनौली निवासी अनुज कुमार अधिवक्ता हैं। बीती 09 नवंबर को वह अपने दोस्त हैप्पी के साथ गांव बदनौली स्थित चौधरी ढाबे पर खाना खाने आए थे। तभी अचानक से वहां कुछ लोग भैंसा-बुग्गी की दौड़ कराते हुए आ गए। युवकों के पीछे ही दो काले रंग की स्कोर्पियो भी चल रही थीं। इस दौरान गां...