हापुड़, दिसम्बर 15 -- धौलाना, संवाददाता गांव शेखपुर खिचरा में दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो ताले टूटे देख उसे चोरी का पता लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखपुर निवासी मोहम्मद फजर की फेस11 गालंद नहर पुल के पास दुकान है। पीड़ित ने बताया वह दुकान का ताला लगाकर घर आ गया था। रात में चोरों ने दुकान के ताले तोड़ दिए और सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। धौलाना थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...