हापुड़, अगस्त 11 -- दहेज में प्लाट और कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंभावली थाने क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसने अपने पुत्री की शादी 12 मार्च 2023 को गाजियाबाद निवासी अंकित के साथ की थी। शादी में करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी उसका पति अंकित, ससुर ब्रजलाल, सास उषा, देवर आशीष उर्फ राहुल, ननद स्वेता संतुष्ट नहीं थे। उसका दहेज के लिए उत्पीड़न किया जाने लगा। 22 अप्रैल 2024 को आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी की हत्या का प्रयास किया। किसी तरह वह बच सकी। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...