हापुड़, दिसम्बर 23 -- गढ़ रोड स्थित सिद्धबली मार्बल्स के यहां करीब 10.76 लाख की टूटी टाइल्स लेकर आया एक ट्रक चालक माल लेकर फरार हो गया। इस मामले में कारोबारी के सेल्स पर्सन की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है। सिद्धबली मार्बल्स के सेल्सपर्सन आकाश गर्ग ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने 30 सितंबर को 732 बॉक्स कमांडर विट्रिफाइड प्राइवेट लिमिटेड मोरवी गुजरात से 863644 और 212473 का दूसरा माल खरीदा था। इस दिन मोरवी गुजरात से माल ट्रक में लादकर हापुड़ की ओर आ रहा था। 10 अक्टूबर को राजस्थान राज्य के थाना मोकपुरा में ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक में लदे माल को दूसरे ट्रक में लादा गया था, जिसके बाद ट्रक में माल 26 अक्टूब...