हापुड़, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर मेडिकल स्टोर से दवा लेने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मोदीनगर रोड स्थिति केशव नगर कालोनी निवासी सौरभ चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह अपने घर से मेडिकल स्टोर पर सड़क पार कर दवा लेने के लिए गया था। तभी जसरूपनगर निवासी अंकुर ने मेडिकल स्टोर पर आकर पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित की नाक से खून बहने लगा। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...