हापुड़, अगस्त 6 -- हापुड़। कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों को बनाने और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया। पूछताछ करने पर पुलिस को तमंचा फैक्ट्री की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मुकीमपुर के जंगल में छापा मारकर तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर तीन बने, तीन अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि नगौल बंबा चौराहे के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ जा रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पिलखुवा मुकीमपुर हाल निवासी अशोक नगर पिलखुवा निवासी महेश को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह म...