हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास पांच युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि एक आरोपी ने पीड़ित के मुंह पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी निवासी बिट्टू ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि पांच अक्तूबर की शाम को वह अपने दोस्त के साथ सरकारी अस्पताल गया था, जैसे ही वह पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचा तो मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी निवासी आकाश पलटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि आकाश पलटू ने तमंचा निकालकर पीड़ित के मुंह पर मारकर घायल कर दिया। शोर मचने पर आसपास के...