हापुड़, जुलाई 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सोमवार रात राजा जी ढाबे पर बेकाबू कार द्वारा रौंदे गए युवक की मौत के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने कार चालक और कार स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बुलंदशहर के थाना देहात क्षेत्र के गांव फरादपुर निवासी उमराव सिंह का पुत्र अजीतपाल (28 वर्षीय) दिल्ली में जल बोर्ड में संविदाकर्मी था। दो माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव की से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सोमवार को युवती का जन्मदिन था। दोनों ने राजा जी ढाबे पर जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। रात करीब नौ बजे अजीतपाल के वहां पहुंच गया। दोनों ने खाना खाया,अजन्मदिन का केक काटकर सेल्फी ली थी। बाद में दोनों ...