हापुड़, अप्रैल 24 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर बुधवार रात पानी बेचकर डग्गामार बस से नीचे उतर रहे युवक की टायर चढ़ने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव छिजारसी निवासी 22 वर्षीय धर्मवीर टोल प्लाजा पर पानी बेचने का काम करता था। बुधवार देर रात धर्मवीर डग्गामार बस में पानी बेचने के लिए चढ़ा था। जैसे ही टोल प्लाजा के बूथ पर आया तो धर्मवीर नीचे उतरने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से बस के टायर उस पर चढ़ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डग्गामार बस चालक बस को लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजन का आरोप है बस परिचालक ने उसके प...