हापुड़, जुलाई 30 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर और कृष्ण गंज के बीच दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मंगलवार रात ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और कार्रवाई में जुट गई। मोहल्ला रजनी विहार निवासी 60 वर्षीय शिव कुमार मंगलवार रात किसी काम से बाजार गए थे। वहां से लौटते समय मोहल्ला कृष्ण गंज से होकर वापस घर जा रहे थे। दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक को पार करते समय वे शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों को सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौर...