बिजनौर, अगस्त 11 -- थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर रविवार रात को पुलिसकर्मी की गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही सोनू कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं थाना हापुड़ देहात के थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर थाना भौराकलां के गांव सदरुद्दीननगर निवासी सोनू कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 2017 में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में भर्ती हुए थे। सोनू थाना हाफिजपुर में तैनात थे। रविवार रात गाड़ी से गढ़ की तरफ जा रहे थे। थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से गाड़ी टकरा गई। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, सीओ अनीता चौहान, थानाध्यक्ष विजय गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्...