हापुड़, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा रोड पर बाइक सवार युवक का ट्रक को पकड़कर चलने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिखेड़ा चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें बाइक सवार युवक ट्रक को पकड़कर बाइक चला रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस लगातार स्टंट, जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है। बाइक सवार युवक की पहचान करके उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...