हापुड़, नवम्बर 4 -- हापुड़। कोतवाली नगर क्षेत्र के गढ़ रोड पर जिला विद्यालय निरीक्षक की सरकारी कार को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। हादसे में डीआईओएस और उनका चालक बाल-बाल बच गए। जबकि कार क्षतिग्रस्त होने के बाद आगे चल रही स्कूटी से जा टकाई जिसमें एक महिला घायल हो गई। इस मामले में डीआईओएस के चालक ने बस चालक और उसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया सोमवार को सरकारी कार से देवनंदनी अस्पताल से वापस अपने कार्यालय की ओर जा रहीं थीं। कार को उनका चालक गांव उबापुर निवासी शोभित कौशिक चला रहा था। जब वह गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कन्हैय्यापुरा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक स्कूटी से टकर...