हापुड़, सितम्बर 13 -- हापुड़। सीआरपीएफ में तैनात जवान कुलदीप की गुवाहटी में ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था। शनिवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा जहां नम आंखों के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। जवान की अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के भी काफी संख्या में लोग एकत्र हुए। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अटूटा निवासी मदन सिंह के बड़े पुत्र कुलदीप वर्ष 2002 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। बताया गया कि वह फिलहाल असम के गुवाहटी में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। बताया गया कि गुवाहटी में कुलदीप की ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। पत्नी नीता, पुत्र अक्षित, पुत्री ज...