हापुड़, मई 4 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवदयालपुरा स्थित एक मकान से चोर 1.91 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला शिवदयालपुर निवासी साबिर अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 3 मई की रात अज्ञात चोर पीड़ित के घर में घुस गए। चोर मकान के ऊपर के कमरे में पहुंचे जहां रखे 1.91 लाख रुपये चोरी कर ले गए। आवाज होने पर पीड़ित के पुत्र ने आरोपी को भागते हुए देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी...