हापुड़, अक्टूबर 12 -- हापुड़। जनपद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई। चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री मिली। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8:00 बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया था। 8:45 बजे तक प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग हुई इसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला। वहीं, अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण का व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। डीआईओएस डॉ. श्वेता पुठिया ने बताया कि दो पालियों में जिले के 10 केंद्रों पर 4 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। सीसीटीवी कैमरे की जद में पहली पाली की परीक्षा चल रही है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू...