हापुड़, दिसम्बर 15 -- हापुड़, संवाददाता बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिमरौली के पास एक चाय की दुकान पर खड़े दो युवकों पर कुछ लोगों ने लोहे के पंच से हमला कर दिया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों को आता देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव ततारपुर निवासी सुमित ने बाबूगढ़ थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 13 दिसंबर की शाम उनका भाई अमित और उनका परिचित दीपांशु गांव सिमरौली स्थित चाय की दुकान पर थे। तभी गांव सिमरौली के रहने वाले मानु पंडित और उसके साथियों ने दोनों के पास आकर उनसे गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अमित के चेहरे पर लोहे के पंच से वार कर दिया। दीपांशु ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर भी लोहे के पंच से हमला कर दिया। हमले में ...