हापुड़, अगस्त 8 -- पिलखुवा। गुरुवार देर शाम बाइक से जा रहे युवक की गर्दन में मांझा फंस गया। जिससे वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गर्दन में चार टांके आए हैं। गांव हैदर नगर निवासी नदीम गांव गालंद में नौकरी करता है। गुरुवार देर शाम बाइक से जाते समय नदीम कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा से पहले पहुंचा तो उसकी चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई जिससे वो घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गर्दन में चार टांके आए हैं। शुक्रवार को चिकित्सकों ने नदीम को छुट्टी देकर घर भेज दिया। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय बंसल अकेला ने बताया कि चाइनीज मांझे की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। आए दिन लोग इस मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...