हापुड़, नवम्बर 7 -- धौलाना। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर निवासी एक युवक पर दो महिलाओं ने अपने पतियों के साथ मिलकर उस वक्त हमला कर दिया जब वह घूमने के लिए निकला था। पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर आता देख आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव बीघेपुर निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे वह अपने घर से घूमने के लिए जा रहा था। तभी गांव निवासी दो महिलाओं ने अपने पतियों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता तब तक आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। मारपीट में वह गंभीर रूप से लहू...