हापुड़, जुलाई 22 -- हापुड़। घर से बैंक के लिए निकले छात्र का शव कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर सेंचुरी फैक्ट्री के पीछे पेड़ पर फांसी से लटका मिला। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वह बीए फाइनल का छात्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने सेंचुरी के पीछे एक पेड़ पर शव लटका देखा। शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के पास से मिले फोन से उसकी शिनाख्त पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिजारसी निवासी रिंकू (22 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने म...