हापुड़, मई 4 -- गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ गांव के ही युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को वह शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर पर एक युवती अकेली थी। इसी बीच गांव निवासी दो युवक पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी युवक वहां से धमकी देकर भाग गए। पीड़िता के भाई का आरोप है कि जब वह घर पर लौट कर आया तो देखा की एक युवक घर के बाहर खड़ा हुआ था। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। उधर, थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...