हापुड़, सितम्बर 13 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला समर गार्डन में एक घर में घुसकर चार लोगों ने मां-बेटे के साथ मारपीट कर दी। इसमें बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला समर गार्डन निवासी वकीला ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 12 सितंबर की रात आठ बजे उसके पड़ोसियों ने पीड़िता और उसके बेटे याकूब के साथ मारपीट कर दी। इसमें उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि मारपीट में उनके पैसे और मोबाइल गिर गया। घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा द...