हापुड़, जुलाई 3 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा और रफीक नगर में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में मृतकों के शव घर पहुंचे। उनके शव घर पहुंचने पर परिवार समेत मोहल्ले में कोहराम मच गया, जिसके बाद उनके घर लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बांधा। गौरतलब रहे कि बुधवार रात मोहल्ला मजीदपुरा निवासी दानिश अपने परिवार के साथ जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी के गांव मीठेपुर स्थित स्वीमिंग पूल गया था। वापस घर लौटते समय दानिश बाइक पर समर, महिरा, समायरा और माहिम के साथ लौट रहे थे। दानिश जैसे ही थाना हाफिजपुर क्षेत्र के पड़ाव पर पहुंचा तो कैंटर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों के परिजन और आसपास के लोगों ने पुलिस से आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि...