हापुड़, अक्टूबर 17 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा हरनाथपुर गांव के एक दंपति को घर के बाहर शराब पी रहे तीन युवकों को टोकना महंगा पड़ गया। तीनों युवकों ने दंपति को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। बाद में एक व्यक्ति के सिर में तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव कोटा हरनाथपुर निवासी अमित ने बताया कि एक अक्टूबर की रात को गांव के ही रहने वाले सनी, छोटू और विक्की उसके घर के बाहर शराब पी रहे थे। शोर सुनकर जब वह घर से बाहर आया तो उसने शराब पीने का विरोध किया। तीनों ने उसके साथ गाली-गलौच की और मारपीट करने का प्रयास किया। किसी प्रकार बचकर वह अपने घर में आया तो पीछे से तीनों युवक भी घर में घुस गए। तीनों युवकों ने ल...