हापुड़, नवम्बर 4 -- हापुड़। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा के बाहर सोमवार रात सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ला गंगापुरा निवासी 35 वर्षीय राकेश गौतम यूको बैंक में चतुर्थ श्रणी कर्मचारी था। सोमवार रात को वह मोहल्ले के बाहर सड़क पार कर रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने राकेश को टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में उसको भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखकर उसे सरकारी अस्पताल में भेज दिया। यहां पर भी हालत में सुधार नहीं होने पर उस मेरठ के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान राकेश गौतम की मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने ...