बिजनौर, नवम्बर 28 -- गंगा नगरी में शुक्रवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोग उसकी मौत खुले आसमान के नीचे सोने से होना बता रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह गंगा नगरी में लोग अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गंगा नगरी में एक बुजुर्ग का शव पड़ा देखा। ठंड के कारण उसका शरीर अकड़ा हुआ था। इसकी वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की खुले आसमान के नीचे सोने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग भीख मांगकर अपना गुजर बसर करता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू...