हापुड़, जून 8 -- हापुड़। ग्राम सुलतानपुर में मदरसे के पास खुले में कुर्बानी करने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। थाना हापुड़ देहात में तैनात उपनिरीक्षक शरद यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह पुलिस टीम के साथ ईद उल अजहा पर शांति व्यवस्था को लेकर गश्त पर थे। जैसे ही वह ग्राम सुलतानपुर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मदरसे के पास खुले स्थान पर पशुओं की कुर्बानी दी जा रही है। उन्होंने खुले में कुर्बानी नहीं करने के लिए कहा गया तो वह नहीं माने। इस पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो भीड़ का फायदा उठाकर पशुओं के अवशेषों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने लोगों की मदद से गड्ढा खुदवाकर पशुओं के अवशेषों को दबवा दिया। इस मामले में उपनिरीक्षक ने ग्राम ततारपुर निवास...