हापुड़, दिसम्बर 16 -- पिलखुवा। एनएच-09 पर सोमवार को दिनदहाड़े खल-चूरी व्यापारी के मुनीम से बाइक सवार हथियाबंद बदमाशों ने 85 लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलने पर मेरठ जोन के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर डेरा डाल दिया था। इस मामले में व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी की अनाज मंडी निवासी गोपाल गोयल खल-चोकर, गेहूं, मक्का, बाजरा के थोक व्यापारी है। उनके पास में थाना जारचा के गांव दादूपुर निवासी अजयपाल सिंह मुनीम का काम करता है। सोमवार को व्यापारी ने अपने मुनीम को 85 लाख रुपये देकर किसी जरुरी काम से हापुड़ में भेजा था। किसी कारणवश काम नहीं हो पाया था तो मुनीम रुपये लेकर दादरी उनके पा आ रहा था। दोपहर दो बजे जब अजयपाल एनएच-09 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा तो तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने...