हापुड़, जून 17 -- हापुड़। थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूगढ़ में घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का विरोध करने पर तीन लोगों ने पीड़ित को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने किसी तरह ग्राम प्रधान के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ निवासी कुशाल उर्फ छोटू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 15 जून की सुबह को उसके घर के आगे लगे कैमरे को निशांत, नगेंद्र, हरेंद्र ने तोड़ दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर देख लेने की धमकी की। किसी तरह पीड़ित आरोपियों से छूटकर गुड्डू प्रधान के घर में पहुंचा और अपनी जान बचाई। बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया...