हापुड़, जून 14 -- हापुड़। थाना बाबूगढ़ के एक गांव निवासी किशोरी का एक युवक ने अपहरण कर लिया और फरार हो गया। परिजनों ने किशोरी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि सात मई 2025 को उसकी 17 वर्षीय बहन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। मामले की जानकारी पर परिजनों ने उसकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। इस दौरान जानकारी हुई कि गांव मोहम्मदपुर निवासी शिवम ने उसकी बहन का अपहरण किया और फरार हो गया। अनहोनी होने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी गई है। उधर, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ...