हापुड़, अक्टूबर 11 -- हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निजामसर निवासी 12 किसानों ने भी कर्नाटक की एक कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कंपनी ने आलू किसानों के साथ एक अनुबंध किया था जिसमें उन्हें मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद उनकी रकम को हड़प लिया। इससे पहले भी इस कंपनी के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। गांव मुरादपुर निजामसर निवासी किसान कमलेश, सचिन, आवेश, मगनवीर, नीतू, सुखपाल, मदनपाल, युद्धवीर, मोनू, सुशील, रामनिवास और धर्मवीर ने बताया कि जनपद में किसानों का कंपनी द्वारा अनुबंध खेती के तहत आलू की खेती कराई थी। अनुबंध की शर्तों के अनुसार जनपद के किसानों द्वारा कंपनी को नियत समय पर आपूर्ति कर दी गई थी। लगभग छह माह बीतने के बाद भी कंपनी ने किसानों का कोई भुगतान नहीं किय...